Get App

Delhi Blast Case Update: दिल्ली विस्फोट मामले में 8वां आरोपी डॉ. बिलाल नसीर गिरफ्तार, पीड़ित परिवार अभी भी दुख से उबरने के लिए कर रहे संघर्ष

Delhi Blast Case Update: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रवक्ता ने मंगलवार (9 दिसंबर) को बताया कि दिल्ली विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला जम्मू-कश्मीर के बारामूला का निवासी है। उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए आतंकवादी हमले के पीछे की साजिश में बिलाल शामिल था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:27 PM
Delhi Blast Case Update: दिल्ली विस्फोट मामले में 8वां आरोपी डॉ. बिलाल नसीर गिरफ्तार, पीड़ित परिवार अभी भी दुख से उबरने के लिए कर रहे संघर्ष
दिल्ली बम धमाकों की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही आंतकियों के प्लान सामने आ रहा है।

Delhi Blast Case Update: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट के सिलसिले में आठवीं गिरफ्तारी की है। NIA के प्रवक्ता ने मंगलवार (9 दिसंबर) को बताया कि मुख्य आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला जम्मू-कश्मीर के बारामूला का निवासी है। उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने जांच के दौरान 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के पीछे की साजिश में बिलाल की संलिप्तता पाई है। इस आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

NIA की जांच के अनुसार, "नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की जांच के अनुसार, बिलाल ने जानबूझकर मृत आरोपी उमर उन नबी को आश्रय दिया और उसे लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की। उस पर आतंकवादी हमले से संबंधित सबूत नष्ट करने का भी आरोप है।" NIA इस घातक विस्फोट के पीछे की साजिश की जांच कर रहा है। एंटी टेरर एजेंसी साजिश के सभी पहलुओं को उजागर करने के लिए विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

विस्फोट के एक महीने बाद भी पीड़ित परिवार दुख से उबरने के लिए कर रहे संघर्ष

लालकिले के पास हुए बम विस्फोट के बाद पीड़ितों के घरों में दुख वैसे ही जमकर बैठा है, जैसे कोई धूल जो हटने का नाम ही नहीं लेती है। लालकिला विस्फोट के एक महीने बाद भी पीड़ित परिवार दुख से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दिल्ली में 10 नवंबर को लालकिले के पास शाम 6.52 बजे एक हुंडई i20 कार में बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।

मारे गए लोगों में चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में काम करने वाले दवा व्यवसायी अमर कटारिया भी शामिल थे। उस शाम, कटारिया जब काम खत्म करने के बाद बाहर निकले तो उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि कुछ ही मिनटों में उनकी दुनिया बिखर जाएगी। त्रासदी के बाद के शुरुआती दिनों में उनका तीन साल का बेटा हर छोटी सी आवाज पर दरवाजे की ओर दौड़ता रहता था। अमर के रिश्तेदार स्वदेश सेठी ने कहा कि बच्चे को लगता था कि उसके पिता आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें