Get App

Delhi Blast: दिवाली और 26 जनवरी पर था बड़ा प्लान! डॉ. मुजम्मिल ने कई बार की लाल किले की रेकी बार-बार बदला प्लान

Delhi Red Fort Blast: अधिकारियों ने बताया बताया कि मुजम्मिल अपने सहयोगी डॉ. उमर नबी के साथ सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ की मात्रा के पैटर्न का अध्ययन करने के लिए कई बार लाल किले का दौरा कर चुका था। टावर लोकेशन डेटा और आस-पास के इलाकों से इकट्ठा किए गए CCTV फुटेज के जरिए उनकी गतिविधियों की पुष्टि की गई

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 1:16 PM
Delhi Blast: दिवाली और 26 जनवरी पर था बड़ा प्लान!  डॉ. मुजम्मिल  ने कई बार की लाल किले की रेकी बार-बार बदला प्लान
Delhi Blast: दिवाली और 26 जनवरी पर था बड़ा प्लान! डॉ. मुजम्मिल ने कई बार की लाल किले की रेकी बार-बार बदला प्लान

दिल्ली धमाके की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल गनई ने दिल्ली के लाल किला इलाके की कई बार रेकी की थी। हाल ही में भंडाफोड़ किए गए व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए प्रमुख संदिग्धों में से एक है मुजम्मिल गनई। सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में धीमी रफ्तार से चलती कार से हुए जोरदार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

कई बार रेकी, दिवाली, 26 जनवरी की योजना

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस ने उसके मोबाइल डंप डेटा का विश्लेषण करके बताया कि मुजम्मिल ने इस साल जनवरी में लाल किला इलाके की कई बार रेकी की थी।

NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया, मुजम्मिल ने पुलिस को यह भी बताया कि इस दिवाली पर उनकी भीड़भाड़ वाली जगह पर हमला करने की योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें