Delhi Heavy Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में गुरुवार (14 अगस्त) शाम भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से जुड़ी यह तीसरी मौत है। इससे पहले कालकाजी इलाके में सड़क के बीच खड़ा विशाल पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गया था। उसमें 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि उसकी बेटी की कमर की हड्डी टूट गई थी। पुलिस के अनुसार, दीवार गिरने की घटना शाम करीब 4.40 बजे बसंत नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि उन्हें इमारत ढहने की सूचना मिली। फिर वे आपदा प्रबंधन टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि बिहार के बेगूसराय निवासी 10 वर्षीय और मधुबनी निवासी 9 वर्षीय बच्चे को मलबे से निकालकर PCR वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़के दीवार से सटी सीढ़ियों पर बैठे थे, तभी अचानक दीवार ढह गई। डीसीपी ने बताया कि यह दीवार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की है और ऐसा संदेह है कि लंबे समय से हो रही बारिश और क्षेत्र में जलभराव के कारण यह कमजोर हो गई है।
पुलिस ने बताया कि किसी और को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मलबा हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीडीए को सूचित कर दिया गया है। आस-पास की दीवारों की संरचनात्मक सुरक्षा का आकलन करने के लिए घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
कालकाजी में एक व्यक्ति की मौत
पेड़ कुछ गाड़ियों पर गिरा, जिनमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी। इस मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और उसकी बेटी सवार थे। एक वीडियो में घटनास्थल पर गिरे हुए पेड़ और मोटरसाइकिल के बीच फंसी हुई एक लड़की देखी जा सकती है। जबकि छाता लिए हुए कई लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए, जो लड़की और उसके पिता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, सुधीर पुरानी दिल्ली स्थित डीयूएसआईबी रैन बसेरे में ‘केयरटेकर’ थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी हैं। इस घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार के अंदर मौजूद उसके मालिक को कोई चोट नहीं आई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।