Delhi Bomb Threat: '2 बजे के बाद होगा ब्लास्ट'; दिल्ली हाई कोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, सभी जज और वकील अदालत से बाहर निकले

Delhi Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को बम होने का एक ईमेल आया। ईमेल के बाद दिल्ली हाई कोर्ट को खाली करा लिया गया है। सभी जज और वकील कोर्ट परिसर से बाहर निकल चुके हैं। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी शुक्रवार को एक बम की धमकी वाला ईमेल मिला है

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Bomb Threat: संदिग्ध सामान के मेल के बाद दिल्ली हाई कोर्ट को खाली करा लिया गया है

Delhi Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार (12 सितंबर) को बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट में कथित तौर पर बम होने का एक ईमेल आया था। संदिग्ध सामान के ईमेल के बाद दिल्ली हाई कोर्ट को खाली करा लिया गया है। सभी जज और वकील कोर्ट परिसर से बाहर निकल चुके हैं। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस कोर्ट परिसर की जांच में जुटी हुई है

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। कोर्ट में बम की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। ईमेल के जरिए बम की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की। कोर्ट के पुरानी इमारत को खाली करा लिया गया और बेंचों को स्थगित कर दिया गया।

सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की जांच के बाद दोपहर ढाई बजे अदालत फिर से शुरू होगी। अदालत के बाहर बम निरोधक दल की एक वैन भी देखी गई। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें दावा किया गया है कि आज दोपहर अदालत परिसर के अंदर बम विस्फोट होगा।


एक अधिकारी ने 'लाइव लॉ' को बताया कि बम की धमकी वाला ईमेल शुक्रवार सुबह 10:41 बजे हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को मिला। इसके बाद जजों, वकीलों और अन्य कर्मचारियों को अदालत परिसर से बाहर निकालना पड़ा। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। बम निरोधक दस्ते को तुरंत तैनात किया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

धिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि बम की धमकी मिलते ही जज अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए। इसके तुरंत बाद एक बम निरोधक दस्ता भी हाईकोर्ट परिसर में पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Visit Manipur: कितना अहम है पीएम मोदी का मणिपुर दौरा? हिंसा के दो साल बाद मैतेई और कुकी समुदायों में बढ़ी उम्मीदें

बम की धमकी के बाद कुछ जजों ने सुबह 11.35 बजे बाहर जाना शुरू कर दिया। जबकि अन्य जज दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतों में काम करते रहे। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने को कहा गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी एक बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। फिलहाल, मुंबई पुलिस हाई कोर्ट में तलाशी अभियान चला रही है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 12, 2025 12:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।