अगर आप डेली दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते है तो आपके लिए एक काम की खबर है। दिल्ली से सोनीपत के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने समयपुर बादली से नाथूपुर होते हुए सोनीपत तक मेट्रो ले जाने की पुष्टि की है। येलो लाइन के विस्तार से हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।