Get App

Delhi metro: दिल्ली मेट्रो येलो लाइन का होगा एक्सटेंशन, इन यात्रियों को होगी राहत

Delhi Metro: दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो का सफर आसान होने वाला है। सरकार ने समयपुर बादली से नाथूपुर होते हुए सोनीपत तक मेट्रो ले जाने की मंजूरी दे दी है। इससे दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जल्द ही डीएमआरसी इस प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 1:12 AM
Delhi metro: दिल्ली मेट्रो येलो लाइन का होगा एक्सटेंशन, इन यात्रियों को होगी राहत
इससे हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी

अगर आप डेली दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते है तो आपके लिए एक काम की खबर है। दिल्ली से सोनीपत के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने समयपुर बादली से नाथूपुर होते हुए सोनीपत तक मेट्रो ले जाने की पुष्टि की है। येलो लाइन के विस्तार से हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।

इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी पुष्टि की है कि मेट्रो का विस्तार नरेला तक किया जाएगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा और आसान हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने क्या कहा

अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की मंजूरी मिल गई है, जो इस प्रोजेक्ट के लिए अहम कदम है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा, "केंद्र सरकार शहरी रेल परियोजनाओं के लिए फंडिंग में मदद करती है, लेकिन यह राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोध पर निर्भर करता है। इस योजना के तहत, मेट्रो विस्तार की संभावनाओं और संसाधनों की अवेलेबिलिटी का भी असेसमेंट किया जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें