दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और खुली हवा में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। हाल ही में राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 500 के पार पहुँच गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। इसके चलते नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने लगा है। इसके बावजूद, GRAP-3 यानी स्टेज III के तहत लागू किए गए कड़े नियमों के बावजूद प्रदूषण में कोई खास कमी नहीं आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में प्रदूषण फैलने का मुख्य कारण PM2.5 और PM10 का स्तर अधिक होना और हवा की धीमी रफ्तार है।
