Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा की वजह से बीते कई दिनों से लोगों की हालत खराब है। दिल्ली में अभी भी AQI 306 है जो खतरनाक स्तर पर है। इसी के साथ ही एक नई चेतावनी जारी की गई है। IMD ने दिल्ली में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। 2 दिसंबर यानी आज से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ही तापमान इतना नीचे गिर जाएगा कि आपको हीटर, अलाव और पर्याप्त गर्म कपड़ों के बिना काम चलाना मुश्किल होगा। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस बार सर्दी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
