Get App

Delhi-NCR: दिल्ली पर प्रदूषण, धुंध और ठंड का ट्रिपल अटैक! AQI 300 के पार; आज से 5°C तक लुढ़केगा तापमान

Delhi AQI Today: आज सुबह दिल्ली का AQI 306 है जो खतरनाक स्तर पर है। इसी के साथ ही IMD ने दिल्ली में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। 2 दिसंबर यानी आज से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 7:52 AM
Delhi-NCR: दिल्ली पर प्रदूषण, धुंध और ठंड का ट्रिपल अटैक! AQI 300 के पार; आज से 5°C तक लुढ़केगा तापमान
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा की वजह से बीते कई दिनों से लोगों की हालत खराब है। दिल्ली में अभी भी AQI 306 है जो खतरनाक स्तर पर है। इसी के साथ ही एक नई चेतावनी जारी की गई है। IMD ने दिल्ली में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। 2 दिसंबर यानी आज से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ही तापमान इतना नीचे गिर जाएगा कि आपको हीटर, अलाव और पर्याप्त गर्म कपड़ों के बिना काम चलाना मुश्किल होगा। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस बार सर्दी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

प्रमुख शहरों का वर्तमान तापमान और AQI

दिल्ली- 25°C / 8°C: 304

नोएडा- 24°C / 11°C: 296

गाजियाबाद- 24°C / 9°C: 322

सब समाचार

+ और भी पढ़ें