नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर एक विशेष अभियान शुरू किया है, ताकि भीड़, जश्न और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के बीच कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। सिर्फ एक दिन में ही करीब 24 हजार ट्रैफिक चालान काटे गए, जिससे साफ हो गया है कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। खास तौर पर ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट जंप जैसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
