Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (5 सितंबर) को बताया कि एक निजी एयरलाइन के पायलट को जासूसी कैमरे से महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वह एक लाइटर के अंदर जासूसी कैमरा छिपाकर ले जा रहा था। पायलट की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा के सिविल लाइंस इलाके के निवासी 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी के रूप में हुई है। 30 अगस्त को एक महिला की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।