Delhi Traffic Advisory: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के सोमवार (21 अप्रैल) सुबह दिल्ली आगमन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उनकी दिल्ली यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक "विशेष कार्यक्रम" का हवाला देते हुए पूरे दिन के लिए अलग-अलग ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार सुबह 10 बजे पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
