दिल्ली-एनसीआर में बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली और लोगों को चुभती गर्मी से राहत मिली। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में तेज आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली। लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलीं, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से क्षेत्रवासी तेज धूप और लू से परेशान थे, लेकिन मौसम के इस बदलाव ने कुछ सुकून दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के अनुसार, ये बदलाव पहले से ही संभावित था और आने वाले एक-दो दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है।
हालांकि बारिश की मात्रा बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन हवाओं और हल्की फुहारों ने लोगों को राहत जरूर पहुंचाई। अब तापमान में गिरावट के साथ हवा की गुणवत्ता में भी हल्का सुधार देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी हुई सच
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, 18 अप्रैल की रात 8 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और करीब 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 19 अप्रैल को भी इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे जबकि 21 अप्रैल से मौसम के साफ होने की उम्मीद है।
15 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर में तेज गर्मी और चुभती धूप लोगों को परेशान कर रही थी। रात में भी तापमान बढ़कर 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन बीती रात की बारिश से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी और 20 अप्रैल के बाद फिर से गर्मी लौट सकती है।
दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न शहरों में तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी बदलाव देखा गया। राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि AQI 238 तक पहुंच गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। नोएडा में तापमान 39/24 डिग्री रहा और AQI 133 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। गाजियाबाद में भी तापमान 38 डिग्री अधिकतम और 24 डिग्री न्यूनतम रहा, वहीं AQI 142 दर्ज हुआ। वहीं गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा, जबकि AQI 139 रहा। इस तरह जहां तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, वहीं वायु गुणवत्ता अब भी कई इलाकों में चिंता का विषय बनी हुई है।
हालांकि इस बदलाव से फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये राहत अस्थायी है। 21 अप्रैल के बाद गर्मी और हीटवेव दोबारा दस्तक दे सकती है, इसलिए लोग सतर्क रहें और गर्मी से बचने के उपाय पहले से कर लें।