Chhattisgarh liquor Scam: ED ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के 'शराब घोटाले' में एक नई चार्जशीट दायर की है। यह चार्जशीट रायपुर की एक अदालत में दाखिल किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को आरोपी बनाया गया है। एजेंसी ने दावा किया है कि चैतन्य ने इस घोटाले से ₹1,000 करोड़ से अधिक की 'अपराध की आय' को मैनेज किया था। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या लिखा है चार्जशीट में।