Get App

बिहार के सीक्रेट बंगले में ED की छापेमारी से सनसनी! सरकारी अधिकारी निकला 'धनकुबेर', 4 मशीनों से 8 घंटे हुई कैश की गिनती

ED Raid in Bihar: सूत्रों के अनुसार, ED अधिकारियों को बेनामी लेनदेन और अवैध लेन-देन से जुड़ी बड़ी मात्रा में बेहिसाब कैश के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पटना में स्थित सीक्रेट बंगले में घुसने पर कथित तौर पर कई कमरों में रखे नोटों की भारी मात्रा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 4:58 PM
बिहार के सीक्रेट बंगले में ED की छापेमारी से सनसनी! सरकारी अधिकारी निकला 'धनकुबेर', 4 मशीनों से 8 घंटे हुई कैश की गिनती
ED Raid in Bihar: यह छापेमारी आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़ी एक जांच का हिस्सा है, जो अभी जेल में हैं

ED Raid in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही मे छापेमारी की, जो विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारी के घर अभूतपूर्व मात्रा में कैश बरामद हुई है। CNBC-TV18 Awaaz की रिपोर्ट के अनुसार, कैश इतनी बड़ी थी कि अधिकारियों को चार काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं, जो आठ घंटे से ज्यादा समय तक लगातार चलती रही। पटना के पूर्णेंदु नगर में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर पर सुबह-सुबह छापेमारी शुरू हुई।

यह छापेमारी आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़ी जांच का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार, ED अधिकारियों को बेनामी लेनदेन और अवैध लेन-देन से जुड़ी बड़ी मात्रा में बेहिसाब कैश के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पटना में स्थित सीक्रेट बंगले में घुसने पर कथित तौर पर कई कमरों में रखे नोटों की भारी मात्रा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए।

न्यू इडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी अधिकारियों ने बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 11.64 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नए सबूत मिलने के बाद छापेमारी की गई, जो वर्तमान में पटना के बेउर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पटना में सात ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसमें बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारणी दास का आवास भी शामिल है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव मुमुक्षु चौधरी और शहरी विकास एवं आवास विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमेश कुमार सिंह सहित अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें