ED Raid in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही मे छापेमारी की, जो विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारी के घर अभूतपूर्व मात्रा में कैश बरामद हुई है। CNBC-TV18 Awaaz की रिपोर्ट के अनुसार, कैश इतनी बड़ी थी कि अधिकारियों को चार काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं, जो आठ घंटे से ज्यादा समय तक लगातार चलती रही। पटना के पूर्णेंदु नगर में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर पर सुबह-सुबह छापेमारी शुरू हुई।
