Get App

Vice Presidential Poll 2025: चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ नॉमिनेशन शुरू, 9 सितंबर को होगा मतदान

Vice Presidential Poll: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में एक कड़ा मुकाबला हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि, संख्याबल के मामले में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मजबूत स्थिति में है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:42 AM
Vice Presidential Poll 2025: चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ नॉमिनेशन शुरू, 9 सितंबर को होगा मतदान
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

Vice Presidential Poll: चुनाव आयोग ने गुरुवार, 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यही वजह है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें और इस चुनाव में NDA या INDIA किसका है पलड़ा भारी।

चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त

नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें