Vice Presidential Poll: चुनाव आयोग ने गुरुवार, 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यही वजह है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें और इस चुनाव में NDA या INDIA किसका है पलड़ा भारी।