Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। रविवार की सुबह सेना ने खुफिया जानकारी मिलने पर किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। जानकारी के मुताबिक, वहां 2-3 आतंकी छिपे हुए है। वहीं दूसरी तरफ सेना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 'ऑपरेशन अखल' को लगातार 10वें दिन भी जारी रखे हुए है, जो घाटी में सबसे लंबे अभियानों में से एक बन गया है।
