Get App

Donald Trump: 'भारत ने पूरी तरह बंद कर दी है रूसी तेल की खरीद', चीन से ट्रेड टॉक से पहले ट्रंप का बड़ा दावा

Trump On India Buying Russian Oil: यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा दावा किया है। उन्होंने पहले कहा था कि भारत धीरे-धीरे अपनी खरीद कम करेगा और साल के अंत तक यह 'लगभग शून्य' हो जाएगी। इसी कड़ी में बीते दिनों ट्रंप ने रूसी तेल की दिग्गज कंपनियां रोसनेफ्ट और लुकऑयल पर प्रतिबंध लगा दिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 10:21 AM
Donald Trump: 'भारत ने पूरी तरह बंद कर दी है रूसी तेल की खरीद', चीन से ट्रेड टॉक से पहले ट्रंप का बड़ा दावा
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत धीरे-धीरे अपनी खरीद कम करेगा और साल के अंत तक यह 'लगभग शून्य' हो जाएगी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत के रूसी तेल खरीद को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत ने रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर लगे नए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूसी तेल की खरीद पूरी तरह से बंद कर दी है। ट्रंप ने कहा कि वह अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया में होने वाली अपनी उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हमने रूस पर प्रतिबंध लगाए है। चीन, रूसी तेल की खरीद में काफी कमी कर रहा है और भारत पूरी तरह से कट बैक कर रहा है।'

हालांकि, भारत ने रूसी तेल खरीद को लेकर ट्रंप के दावों को बार-बार खारिज किया है। नई दिल्ली ने हमेशा यह रुख अपनाया है कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हितों और किफायती आपूर्ति की जरूरत से तय होती है। इसके साथ ही भारत ने ने रूसी तेल आयात में किसी भी कमी को लेकर अमेरिकी नेतृत्व के बयान पर सहमति नहीं दी है।

ट्रंप ने प्रमुख रूसी तेल कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ऐसा दावा किया है। उन्होंने पहले कहा था कि भारत धीरे-धीरे अपनी खरीद कम करेगा और साल के अंत तक यह 'लगभग शून्य' हो जाएगी। बीते दिनों ट्रंप ने रूसी तेल की दिग्गज कंपनियां रोसनेफ्ट और लुकऑयल पर नए प्रतिबंध लगाए, जिसका उद्देश्य मॉस्को पर वित्तीय दबाव बढ़ाना और ऊर्जा निर्यात के माध्यम से सैन्य अभियानों को वित्तपोषित करने की उसकी क्षमता को सीमित करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें