Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत के रूसी तेल खरीद को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत ने रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर लगे नए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूसी तेल की खरीद पूरी तरह से बंद कर दी है। ट्रंप ने कहा कि वह अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया में होने वाली अपनी उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हमने रूस पर प्रतिबंध लगाए है। चीन, रूसी तेल की खरीद में काफी कमी कर रहा है और भारत पूरी तरह से कट बैक कर रहा है।'
