Maharashtra Doctor Suicide: महाराष्ट्र के सातारा जिले में एक महिला सरकारी डॉक्टर की आत्महत्या और कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सातारा पुलिस ने इस मामले में एक पुलिस उप-निरीक्षक (PSI) और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद डॉक्टर के परिजनों ने दोनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
