Get App

Cinema Ka Flashback: ओटीटी की इस 'महारानी' को जब निर्देशक ने कम उम्र वाले किरदार करने की सलाह दी

Cinema Ka Flashback: अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में महिलाओं के संघर्ष पर हमेशा खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने दिलचस्प किस्सा बताया जब एक निर्देशक ने एक्ट्रेस को कम उम्र वाले रोल करने की एडवाइस दे डाली थी...

Manushri Bajpai
अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 05:00
Cinema Ka Flashback: ओटीटी की इस 'महारानी' को जब निर्देशक ने कम उम्र वाले किरदार करने की सलाह दी

हुमा ने चुनौतियों से जूझने के बावजूद अपने करियर को अपनी शर्तों पर बनाया है। आज वह बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस हैं।

एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा करते हुए कहा थि कि बॉलीवुड में हमेशा से एक गेटकीपिंग रही है। यह किसी एक व्यक्ति या एजेंसी से नहीं आती बल्कि सामूहिक रूप है।

मीडिया से बात करते उन्होंने कहा था कि महिलाओं के लिए बॉलीवुड में काम करना आसान नहीं है। कितने ऐसे रोल हैं, जिन्हें मैं बहुत अच्छे से कर सकती हूं, लेकिन लोग मुझे नहीं बुलाते हैं।

एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर से जुड़े किस्से का भी जिक्र किया, जिसने उन्हें बड़ी महिलाओं के किरदान निभाने से मना किया साथ नहीं कम उम्र वाले रोल करने की एडवाइस दे डाली थी।

हुमा कुरैशी ने बताया 'महारानी और तरला की कामयाबी के बाद, एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे फोन किया और कहा आप बहुत खूबसूरत हैं।

उन्होंने फोन पर मुझसे कहा कि आप इन किरदारों को निभाकर खुद को बूढ़ा न दिखाएं। ऐसे बहुत से दूसरे निर्माता हैं, जो आपके साथ काम करना चाहते हैं। कम उम्र के किरदार करें।'

तब मैंने सोचा हर चीज के लिए सिर्फ लड़कियों को ही क्यों टोका जाता है। क्या ये एडवाइज आजतक किसी मर्द को दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें