Get App

Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने दिया दो टूक जवाब, कहा-इंडिया रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित होने वाली इंस्ट्रीज की मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों की मदद के लिए कुछ करेंगे जिन पर 50 फीसदी टैरिफ का असर पड़ेगा। इस पैकेज में कई तरह के उपाय शामिल हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:41 PM
Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने दिया दो टूक जवाब, कहा-इंडिया रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से इंडिया के तेल खरीदने से नाराज होकर इंडिया पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस से ऑयल खरीदने के बारे में सरकार का रुख साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर फैसले लेगी। नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए इंटरव्यू में वित्तमंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म्स के फायदों के बारे में भी बताया।

भारत अपने हितों के आधार पर लेगा फैसला

Nirmala Sitharaman ने कहा, "बात चाहे रूस के तेल की हो या कोई दूसरी हो, हम इस आधार पर फैसले लेंगे के हमारे हित में क्या बेहतर है। इसलिए हम इसे (रूस से तेल) खरीदना जारी रखेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी जैसे रिफॉर्म्स से अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से इंडिया के तेल खरीदने से नाराज होकर इंडिया पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित इंडस्ट्री की सरकार करेगी मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें