वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस से ऑयल खरीदने के बारे में सरकार का रुख साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर फैसले लेगी। नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए इंटरव्यू में वित्तमंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म्स के फायदों के बारे में भी बताया।