अगले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अमेरिका पर दौरे पर जाएंगी। भारत और US के बीच प्रस्तावित द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता (BTA) और रेसिप्रोकल टैरिफ से पैदा संकट पर भी चर्चा हो सकती है। इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते 21 से 26 अप्रैल तक US दौरे पर रहेंगी। यहां वर्ल्ड बैंक ग्रुप (World Bank Group) के साथ वित्त मंत्री की बैठक होगी। वित्त मंत्री आईएमएफ स्प्रिंग मीटिंग (IMF Spring) में भी शामिल होंगी।