Get App

अगले हफ्ते होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमेरिका दौरा, द्वीपक्षीय व्यापार पर हो सकती है अहम बातचीत

इस दौरे में भारत-US के बीच प्रस्तावित BTA पर भी चर्चा हो सकती है। US रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी बातचीत संभव है। इस दौरान US ट्रेजरी सचिव के साथ FM की बातचीत संभव है। US इन्वेस्टर्स और दिग्गज CEOs के साथ भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 1:39 PM
अगले हफ्ते होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमेरिका दौरा, द्वीपक्षीय व्यापार पर हो सकती है अहम बातचीत
अभी एक दिन पहले ही न्यूज एजेंसी ANI ने भी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि इस हफ्ते भारत और अमेरिका के बीच द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता हो सकती है

अगले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अमेरिका पर दौरे पर जाएंगी। भारत और US के बीच प्रस्तावित द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता (BTA) और रेसिप्रोकल टैरिफ से पैदा संकट पर भी चर्चा हो सकती है। इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते 21 से 26 अप्रैल तक US दौरे पर रहेंगी। यहां वर्ल्ड बैंक ग्रुप (World Bank Group) के साथ वित्त मंत्री की बैठक होगी। वित्त मंत्री आईएमएफ स्प्रिंग मीटिंग (IMF Spring) में भी शामिल होंगी।

इस दौरे में भारत-US के बीच प्रस्तावित BTA पर भी चर्चा हो सकती है। US रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी बातचीत संभव है। इस दौरान US ट्रेजरी सचिव के साथ FM की बातचीत संभव है। US इन्वेस्टर्स और दिग्गज CEOs के साथ भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक संभव है।

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि इस हफ्ते भारत और अमेरिका के बीच द्वीपक्षीय व्यापार वार्ता हो सकती है। इस बातचीत का शुरुआती दौर वर्चुअल होगा। वहीं, मई के दूसरे हिस्से में एक व्यक्तिगत बैठक तय की गई है। इस बीच, कॉमर्स सचिव सुनील बार्थवाल ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ भारत के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें