आज शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी की पूरी मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में PM मोदी की अध्यक्षता में होने वाली ये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक है। मोदी सरकार के 11 साल और मोदी 3.0 के एक साल पूरा होने के ठीक पहले ये खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी और कुछ मंत्रालयों की ओर से उनके कामकाज और उपलब्धियों के बारे में प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, जल शक्ति मंत्रालय समेत दो-तीन अलग-अलग मंत्रालय अपने विभागों का लेखा-जोखा पेश करेंगे।