पिछले एक साल में दिल्ली और भारत के कई दूसरे बड़े एयरपोर्ट्स के पास ऑपरेट करने वाली फ्लाइट्स में GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस के मामले सामने आए हैं। यह खुलासा 1 दिसंबर को सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में किया। उन्होंने रिपोर्ट की गई घटनाओं के स्केल और इस समस्या को दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया।
