Prajwal Revanna : पूर्व प्रधानमंत्री HD देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को रेप केस में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। प्रज्वल रेवन्ना को चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में दोषी ठहराया था। वहीं सजा तय करने से पहले सरकारी वकीलों ने अदालत से रेवन्ना को उम्रकैद देने की अपील की थी।
कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में हाउस हेल्पर से बलात्कार के मामले में ये सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि पिछले साले लोकसभा चुनाव के बाद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप की पेनड्राइव सुर्खियों में आई थी और इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा था।
क्या का पूरा मामला
बता दें कि प्रज्जल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला ने पूर्व सांसद पर लगातार रेप करने और जबरन बंधक बनाए रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए थें। पहली घटना 2021 के आसपास कोविड-19 के वक्त लगे लॉकडाउन के दौरान हुई थी। पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपी प्रज्वल ने उसके साथ अलग-अलग जगहों पर रेप किया, जिसमें होलेनरसीपुरा, बेंगलुरु और होलेनरसीपुरा में गन्निकाडा फार्महाउस शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पीड़िता, इनसबसे तंग आकर नौकरी छोड़ दी, लेकिन तब तक चुप रही जब तक कि हमले के रेप के वीडियो वायरल नहीं हो गए।
दोषी ठहराए जाने के बाद कही थी ये बात
वहीं कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी एकमात्र गलती राजनीति में तेजी से आगे बढ़ना थी। रेवन्ना ने अदालत में कहा, "लोग कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया है, लेकिन कोई भी महिला अपनी मर्ज़ी से शिकायत करने नहीं आई। वे सभी लोकसभा चुनाव से सिर्फ छह दिन पहले आई थीं। मुझे लगता है कि विपक्ष ने जानबूझकर उन्हें लाकर शिकायत करवाई।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।