Get App

Prajwal Revanna: रेप केस में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मिली बड़ी सजा, कोर्ट ने दिया ये फैसला

Prajwal Revanna : बीते शुक्रवार को रेप केस में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। प्रज्वल रेवन्ना को चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में दोषी ठहराया था। वहीं सजा तय करने से पहले सरकारी वकीलों ने अदालत से रेवन्ना को उम्रकैद देने की अपील की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 4:58 PM
Prajwal Revanna: रेप केस में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मिली बड़ी सजा, कोर्ट ने दिया ये फैसला
Prajwal Revanna : सजा तय करने से पहले सरकारी वकीलों ने अदालत से रेवन्ना को उम्रकैद देने की अपील की थी

Prajwal Revanna : पूर्व प्रधानमंत्री HD देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को रेप केस में  बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था प्रज्वल रेवन्ना को चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में दोषी ठहराया था। वहीं सजा तय करने से पहले सरकारी वकीलों ने अदालत से रेवन्ना को उम्रकैद देने की अपील की थी।

कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में हाउस हेल्पर से बलात्कार के मामले में ये सजा सुनाई हैइसके साथ ही कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि पिछले साले लोकसभा चुनाव के बाद  प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप की पेनड्राइव सुर्खियों में आई थी और इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा था।

क्या का पूरा मामला

बता दें कि प्रज्जल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला ने पूर्व सांसद पर लगातार रेप करने और जबरन बंधक बनाए रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए थें। पहली घटना 2021 के आसपास कोविड-19 के वक्त लगे लॉकडाउन के दौरान हुई थी। पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपी प्रज्वल ने उसके साथ अलग-अलग जगहों पर रेप किया, जिसमें होलेनरसीपुरा, बेंगलुरु और होलेनरसीपुरा में गन्निकाडा फार्महाउस शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पीड़िता, इनसबसे तंग आकर नौकरी छोड़ दी, लेकिन तब तक चुप रही जब तक कि हमले के रेप के वीडियो वायरल नहीं हो गए।

दोषी ठहराए जाने के बाद कही थी ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें