Credit Cards

इन्फ्लुएंसर से बनी तस्कर! राजस्थान की सोशल मीडिया स्टार भाविका चौधरी गुजरात जा रही बस में ड्रग्स के साथ धराई

27 साल की भाविका चौधरी बाड़मेर जिले के वंकलपुरा गांव की निवासी है। वो सोशल मीडिया पर 'भाविका' नाम से चर्चित है और इंस्टाग्राम पर उसके 85,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उसे कथित तौर पर ड्रग्स पहुंचाने के लिए प्रति ट्रिप 10,000 रुपये मिलते थे

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
जांच के दौरान, पुलिस को उसके लैपटॉप बैग के अंदर MDMA के दो पैकेट छिपे हुए मिले जो गुजरात के ऊंझा और मेहसाणा में पहुंचाया जाना था

Bhavika Chaudhary: राजस्थान की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गुजरात जा रही एक सरकारी बस में कथित तौर पर नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान भंवरी देवी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जिसे उसके लैपटॉप बैग में छिपाकर रखे गए 152 ग्राम MDMA के साथ पकड़ा गया था।

कौन है भाविका चौधरी?

27 साल की भाविका चौधरी बाड़मेर जिले के वंकलपुरा गांव की निवासी है। वो सोशल मीडिया पर 'भाविका' नाम से चर्चित है और इंस्टाग्राम पर उसके 85,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। भाविका को पुलिस द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर जालौर जिले के चितलवाना में बस को रोककर गिरफ्तार किया गया। चितलवाना पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी बलदेव राम के अनुसार, महिला जैसलमेर से यात्रा कर बाड़मेर बस स्टैंड से बस में सवार हुई थी। जांच के दौरान, पुलिस को उसके लैपटॉप बैग के अंदर MDMA के दो पैकेट छिपे हुए मिले।


एक ट्रिप के मिलते थे 10,000

बाड़मेर पुलिस को पहले ड्रग्स की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और उन्होंने रामजी की गोल चौकी को अलर्ट किया था। हालांकि, अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही बस उस क्षेत्र से निकल चुकी थी। अलर्ट फिर चितलवाना पुलिस को भेजा गया, जिन्होंने वाहन को रोकने और गिरफ्तारी करने में सफलता पाई। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह ड्रग की खेप गुजरात के ऊंझा और मेहसाणा में पहुंचाई जानी थी। चौधरी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसे यह पैकेज चन्नानी देवी नामक एक महिला से मिला था, जो बाड़मेर में एक जानी-मानी ड्रग सप्लायर है। उसे कथित तौर पर ड्रग्स पहुंचाने के लिए प्रति ट्रिप 10,000 रुपये मिलते थे।

सूत्रों ने बताया कि पकड़े जाने के बाद, चौधरी ने मदद के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि ड्रग नेटवर्क का पता लगाने और तस्करी अभियान में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए आगे की पूछताछ जारी है। इस गिरफ्तारी ने बाड़मेर और राजस्थान में हलचल मचा दी है, क्योंकि भाविका चौधरी सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच एक फेमस चेहरा थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।