Get App

इन्फ्लुएंसर से बनी तस्कर! राजस्थान की सोशल मीडिया स्टार भाविका चौधरी गुजरात जा रही बस में ड्रग्स के साथ धराई

27 साल की भाविका चौधरी बाड़मेर जिले के वंकलपुरा गांव की निवासी है। वो सोशल मीडिया पर 'भाविका' नाम से चर्चित है और इंस्टाग्राम पर उसके 85,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उसे कथित तौर पर ड्रग्स पहुंचाने के लिए प्रति ट्रिप 10,000 रुपये मिलते थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:05 PM
इन्फ्लुएंसर से बनी तस्कर! राजस्थान की सोशल मीडिया स्टार भाविका चौधरी गुजरात जा रही बस में ड्रग्स के साथ धराई
जांच के दौरान, पुलिस को उसके लैपटॉप बैग के अंदर MDMA के दो पैकेट छिपे हुए मिले जो गुजरात के ऊंझा और मेहसाणा में पहुंचाया जाना था

Bhavika Chaudhary: राजस्थान की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गुजरात जा रही एक सरकारी बस में कथित तौर पर नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान भंवरी देवी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जिसे उसके लैपटॉप बैग में छिपाकर रखे गए 152 ग्राम MDMA के साथ पकड़ा गया था।

कौन है भाविका चौधरी?

27 साल की भाविका चौधरी बाड़मेर जिले के वंकलपुरा गांव की निवासी है। वो सोशल मीडिया पर 'भाविका' नाम से चर्चित है और इंस्टाग्राम पर उसके 85,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। भाविका को पुलिस द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर जालौर जिले के चितलवाना में बस को रोककर गिरफ्तार किया गया। चितलवाना पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी बलदेव राम के अनुसार, महिला जैसलमेर से यात्रा कर बाड़मेर बस स्टैंड से बस में सवार हुई थी। जांच के दौरान, पुलिस को उसके लैपटॉप बैग के अंदर MDMA के दो पैकेट छिपे हुए मिले।

एक ट्रिप के मिलते थे 10,000

सब समाचार

+ और भी पढ़ें