सोशल मीडिया पर अक्सर शादी-ब्याह से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं - जैसे जयमाला की रस्म, डांस परफॉर्मेंस या मजेदार पल। लेकिन इस वीडियो ने लोगों का ध्यान तोहफों की वजह से खींचा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के परिवार ने दूल्हे पक्ष को कई कीमती और आलीशान उपहार दिए, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और इसपर जमकर रिएक्शन भी आ रही हैं।
जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
बता दें कि शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खबर लिखे जानें तक इस वीडियो को 1.9 मिलियन से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी की रस्में साफ-साफ दिख रही हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के लोग मौजूद हैं। सबसे खास बात यह है कि मंच पर एक व्यक्ति माइक से दुल्हन के परिवार की ओर से दिए गए तोहफों की ऐलान कर रहे हैं।
शादी के तोहफों से लोग हैरान
ऐलान में बताया गया कि दूल्हे को 3 किलो चांदी, एक पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन गिफ्ट में दी गई है। इन सबकी कुल कीमत लगभग 15.65 करोड़ रुपये बताई गई है। इन तोहफों की लिस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है और इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम यूजर सोनू अजमेर ने शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों की रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने मजाक में कहा कि इतने महंगे तोहफे मिलने के बाद शादी की जरूरत ही क्या थी, दुल्हन चाहती तो उसी पैसे से अपनी आजाद जिंदगी शुरू कर सकती थी। वहीं एक और यूज़र ने साफ किया कि ये तोहफे “भात” रस्म का हिस्सा हैं। इस रस्म में चाचा अपने भतीजे या भतीजी को शादी के वक्त उपहार देता है, जो कि एक परंपरागत रिवाज है। इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई, कुछ ने तो भव्य गिफ्ट देने को दिखावा बताया जबकि कुछ ने ये सोचना शुरू कर दिया कि अगर दुल्हन के पास इतनी दौलत होती, तो वह उससे दुनिया की सैर कर सकती थी।