भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को मुस्तैद रहने को कहा है। सभी प्राइवेट और सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आपदा-स्तर यानि डिजास्टर लेवल की तैयारियां सुनिश्चित करने, देश भर में निर्बाध टेलिकॉम कनेक्टिविटी बनाए रखने और निर्बाध नेटवर्क संचालन की गारंटी के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है। 7 मई को हुई मीटिंग में सभी टेलिकॉम कंपनियों को सीमावर्ती क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष जोर देते हुए, देश भर में नेटवर्क सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।
