Get App

सोने की तस्करी पर लगाम! सरकार ने गोल्ड वाले अलॉय और केमिकल के आयात पर लगाई रोक

Gold Smuggling India: भारत सरकार ने गोल्ड की तस्करी रोकने के लिए कोलॉइडल प्रेशियस मेटल्स और 1% से ज्यादा गोल्ड वाले अलॉय के आयात पर पाबंदी लगाई है। इंडस्ट्रियल यूज के लिए सीमित छूट जारी रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:07 PM
सोने की तस्करी पर लगाम! सरकार ने गोल्ड वाले अलॉय और केमिकल के आयात पर लगाई रोक
पैलेडियम, रोडियम और इरिडियम अलॉय का आयात भी सीमित कर दिया गया है।

Gold Smuggling India: केंद्र सरकार ने कोलॉइडल प्रेशियस मेटल्स (Colloidal Precious Metals) के आयात पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लागू कर दी हैं। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब तक ‘फ्री’ कैटेगरी में आने वाले इन उत्पादों को ‘रिस्ट्रिक्टेड’ श्रेणी में डाल दिया गया है। इस कदम का मकसद भारत में तरल रूप में हो रहे अवैध गोल्ड इम्पोर्ट को रोकना है।

इसके अलावा ऐसे पैलेडियम, रोडियम और इरिडियम अलॉय का आयात भी सीमित कर दिया गया है, जिनमें सोने की मात्रा 1% से अधिक हो। सूत्रों के मुताबिक, कुछ आयातक थाईलैंड जैसे देशों से इन केमिकल फॉर्म्स के जरिए सोना मंगाकर टैक्स और रेगुलेटरी नियमों से बचने की कोशिश कर रहे थे।

क्या हैं कोलॉइडल प्रेशियस मेटल्स?

इनमें सोना या चांदी जैसे बेशकीमती धातुओं के नैनोपार्टिकल्स किसी लिक्विड में सस्पेंड रहते हैं। ये खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स और केमिकल इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में प्रयोग किए जाते हैं। DGFT के अनुसार, इस कैटेगरी के तहत आने वाले आइटम्स- जैसे कोलॉइडल गोल्ड, इनऑर्गेनिक व ऑर्गेनिक प्रेशियस मेटल कंपाउंड्स अब रेगुलेटेड रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें