Attack On Army Camp: असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथर में गुरुवार (17 अक्तूबर) देर रात भारी गोलीबारी और कई ग्रेनेड विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि काकोपाथर आर्मी कैंप के पास लगभग एक घंटे तक गोलीबारी की गई। न्यूज 18 को सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार आधी रात के आसपास काकोपाथर स्थित भारतीय सेना की 19 ग्रेनेडियर्स यूनिट के कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंके गए। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं।
