Piyush Goyal Interview: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (4 सितंबर) को CNN-News18 के साथ एक विशेष इंटरव्यू में भारत के ऐतिहासिक GST सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को परिवर्तनकारी और आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार करार दिया है। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत से इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है। गोयल ने इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योग जगत पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से रेवेन्यू बढ़ेगा।