Get App

GST 2.0: 'पीएम मोदी को इंडस्ट्री पर भरोसा है, रेवेन्यू बढ़ेगा'; जीएसटी सुधारों पर बोले पीयूष गोयल, पढ़ें- बड़ी बातें

GST 2.O: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को परिवर्तनकारी और आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार करार दिया है। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत से इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है। गोयल ने इंटरव्यू में कहा कि पीएम मोदी को उद्योग जगत पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से रेवेन्यू बढ़ेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 7:56 PM
GST 2.0: 'पीएम मोदी को इंडस्ट्री पर भरोसा है, रेवेन्यू बढ़ेगा'; जीएसटी सुधारों पर बोले पीयूष गोयल, पढ़ें- बड़ी बातें
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने GST सुधारों को परिवर्तनकारी और आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार करार दिया है

Piyush Goyal Interview: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (4 सितंबर) को CNN-News18 के साथ एक विशेष इंटरव्यू में भारत के ऐतिहासिक GST सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को परिवर्तनकारी और आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार करार दिया है। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत से इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है। गोयल ने इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योग जगत पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से रेवेन्यू बढ़ेगा।

पीयूष गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। अब यह सुनिश्चित करती है कि हम सिर्फ आगे बढ़ते रहें, फिसलें नहीं...। उन्होंने कहा कि बाजार को पता है कि हम सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होंने सीएनएन-न्यूज 18 से कहा, "एक ईमानदार सरकार के पास हमेशा खर्च करने के लिए पैसा होगा, जैसा कि हमने जीएसटी सुधारों के जरिए एकमुश्त 2 लाख करोड़ रुपये की राहत देकर किया है।"

वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी सुधार जीडीपी, निवेश और मांग को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा, "बढ़ती मांग का मतलब मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस में ज्यादा रोजगार पैदा करना होगा। भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।"

गोयल ने विश्वास जताया कि 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी रिफॉर्म अर्थव्यवस्था और जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि ये सुधार यह सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय निवेश लगातार बढ़ता रहे। उन्होंने कहा, "जब मांग होगी, तो और निवेश करने में रुचि होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें