Gujarat Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 जून) को गुजरात के अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से अहमदाबाद के अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल जाकर जिंदा बचे घायलों का हाल जाना। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें कई मंत्री और अफसर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पहुंचकर जमीनी स्थिति का आकलन किया। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रात भर जारी रहा।
