Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बीते 2-3 दिनों से बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है। आज यानी 3 सितंबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 3 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
सोमवार और मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया था और भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला था। नोएडा के सेक्टर 62, 18 और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही रुक गई थी, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार
बारिश के साथ-साथ यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। बुधवार सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 206.8 मीटर तक पहुंच गया, जो 13 जुलाई 2023 को बनाए गए रिकॉर्ड स्तर 208.66 मीटर से सिर्फ 1.8 मीटर कम है। यमुना में यह जलस्तर हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से बढ़ा है, जहां से 1.76 लाख क्यूसेक, वजीराबाद से 93,260 क्यूसेक और ओखला से 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने पुराने रेलवे पुल (ORB) को बंद कर दिया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। साथ ही मूर्ति विसर्जन पर भी रोक लगा दी गई है।
स्कूलों में छुट्टी का हुआ ऐलान
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए, नोएडा और गाजियाबाद में 3 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिला अधिकारियों ने अभिभावकों से कहा है कि वे स्कूल खुलने से जुड़ी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन और स्कूल की घोषणाओं पर नजर रखें।