Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में आज से अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की संभावना जताते हुए 5 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भयंकर बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।