Heavy Rain Alert: देश में अगले महीने यानी सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की आशंका है। इस मानसून मौसम में पहले ही देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आपदाएं आ चुकी हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) का अनुमान है कि सितंबर 2025 के लिए मासिक औसत वर्षा 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत के 109 प्रतिशत से अधिक होगी। IMD पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होगी।