UP Rains: अगले कुछ दिनों तक यूपी में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Heavy Rain Alert: IMD के अनुसार, 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। इनमें से 15 जिलों के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 80 से 160 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
आईएमडी ने 4 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है और जल्द ही अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी ने 4 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

15 जिलों में भयंकर बारिश को लेकर जारी हुआऑरेंज अलर्ट

IMD के अनुसार, 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। इनमें से 15 जिलों के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 80 से 160 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में भारी बारिश की आशंका है, उनमें आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हाथरस, मथुरा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर शामिल है।


इसके अलावा, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, हरदोई, अलीगढ़, मेरठ, फिरोजाबाद, अयोध्या, अमेठी, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरय्या, बिजनौर, अमरोहा और रामपुर जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

नोएडा और गाजियाबाद में भी होगी अच्छी बारिश 

मौसम विभाग ने 60 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सावन के चौथे सोमवार को दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पूरे यूपी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 04, 2025 11:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।