E-ZERO FIR : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बताया कि साइबर अपराधियों पर तेज़ी से कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय ने एक नई पहल 'ई-जीरो एफआईआर' की शुरुआत की है। यह योजना फिलहाल दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। इसके तहत अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है और रकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है, तो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज शिकायत अपने आप एफआईआर में बदल जाएगी।