Get App

मनरेगा से कितनी अलग है नई VB-G RAM G योजना, क्या है अंतर और क्यों किया गया बदलाव? जानें सभी जुरूरी सवालों के जवाब

VB–G RAM G: नई और पुरानी योजना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने-अपने तर्क हैं, लेकिन आइए आपको आसान और सरल शब्दों में दोनों योजनाओं के बीच के अंतर को समझाते हैं। क्योंकि इन कदमों से दावा किया जा रहा है कि पैसा सही काम पर लगेगा और गड़बड़ी पकड़ में आएगी

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 3:17 PM
मनरेगा से कितनी अलग है नई VB-G RAM G योजना, क्या है अंतर और क्यों किया गया बदलाव? जानें सभी जुरूरी सवालों के जवाब
मनरेगा से कितनी अलग है नई VB–G RAM G योजना, क्या है अंतर और क्यों किया गया बदलाव?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की जगह लेने वाला जी राम जी विधेयक आज सुबह लोकसभा में विपक्षी सांसदों के भारी विरोध के बीच पारित हो गया। विपक्ष के सदस्य अध्यक्ष के यह कहने के बाद कि विधेयक पर विस्तार से चर्चा हो चुकी है, सदन के भीतर विरोध प्रदर्शन करने लगे और बिल की कॉपी फाड़ कर चेयर की तरफ फेंकी। विपक्ष विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजना चाहता था। अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

इससे पहले, कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, DMK के टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव सहित विपक्ष के कई सदस्यों ने विधेयक का विरोध किया था। विपक्षी सांसदों ने कहा कि कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान है और यह भी बताया कि विधेयक राज्यों पर ज्यादा बोझ डालता है।

विधेयक के पक्ष में तर्क देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने कानूनों का नाम केवल नेहरू के नाम पर रखा है और अब NDA सरकार पर सवाल उठा रही है। उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को नाम बदलने का "जुनून" है।

चौहान ने कहा कि विपक्ष को नाम बदलने का "जुनून" है और नरेंद्र मोदी सरकार का ध्यान केवल काम पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि मनरेगा भ्रष्टाचार का एक जरिया मात्र था और इस बात पर जोर दिया कि यह नया कानून हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लाया गया है।

नई और पुरानी योजना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने-अपने तर्क हैं, लेकिन आइए आपको आसान और सरल शब्दों में दोनों योजनाओं के बीच के अंतर को समझाते हैं।

क्या है VB–G RAM G?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें