Rafale Marine fighter jets deal: भारत ने फ्रांस के साथ राफेल-मरीन लड़ाकू जेट खरीदने के लिए 63,000 करोड़ रुपये करोड़ (यूरो 6.6 बिलियन) का डील डन कर लिया है। बता दें कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन विमानों की डील पर साइन हुआ। भारत की तरफ से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने डील पर साइन किए। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा। ये राफेल विमान विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत ( INS Vikrant) से संचालित होंगे।