Get App

'आत्मनिर्भर भारत...देश में बन रहा खतरनाक ड्रोन', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी ये जानकारी

नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि, भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए स्वदेशी ड्रोन विकसित करने का काम शुरू कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:53 PM
'आत्मनिर्भर भारत...देश में बन रहा खतरनाक ड्रोन', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी ये जानकारी
भारत सरकार देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

भारत सरकार देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। देश में रक्षा उपकरणों का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं रक्षा उपकरणों के निर्यात के लिए भी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। देश में रक्षा उत्पादन पिछले 10 साल में 174 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 को दिए गए खास इंटरव्यू में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के कदम में देश की तरक्की के बारे में खुलकर बात की।

स्वदेशी ड्रोन बना रहा है भारत

नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि, भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए स्वदेशी ड्रोन विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब हथियारों के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहना चाहता, और इस दिशा में काफी अच्छी प्रगति हो चुकी है। उन्होंने कहा, "हमने स्वदेशी ड्रोन बनाने पर काम शुरू कर दिया है। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने हथियार खुद बनाएं और रक्षा क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनें।"

मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन को मिल रही है मजबूती 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें