Get App

भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाए जाने को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, शर्तों के साथ UK को भेजा गया 'सॉवरेन गारंटी' पत्र

Nirav Modi: नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में हुए ₹6,498 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर कुल ₹13,000 करोड़ के PNB घोटाले को अंजाम देने का आरोप है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:25 PM
भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाए जाने को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, शर्तों के साथ UK को भेजा गया 'सॉवरेन गारंटी' पत्र
भारत में नीरव मोदी के खिलाफ तीन अलग-अलग आपराधिक मुकदमे चल रहे है

Nirav Modi: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम (UK) को एक आश्वासन पत्र भेजा है। लेटर में कहा गया है कि अगर नीरव मोदी को भारत लाया जाता है, तो उसे 'किसी भी एजेंसी द्वारा हिरासत में नहीं लिया जाएगा या पूछताछ नहीं की जाएगी' और वह 'केवल मुकदमे का सामना करेगा'।

ये है आश्वासन पत्र की मुख्य बातें

इस आश्वासन पत्र को CBI, ED, SFIO (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय), और सीमा शुल्क एवं आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से भेजा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह पत्र 'एक तरह की संप्रभु गारंटी है'। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि नीरव मोदी को केवल धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए मुकदमे का सामना करना होगा। किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा उसे हिरासत में नहीं लिया जाएगा और न ही पूछताछ की जाएगी। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि नीरव मोदी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा, जहां कैदियों के लिए रहने की स्थितियां बेहतर हैं।

कोर्ट से याचिका खारिज करने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें