पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकी हमला कराकर बड़ा खतरा मोल लिया है। इंडिया ने इस हमले के जवाब में जो कदम उठाए हैं, उससे पाकिस्तान का संकट हर दिन गहराता जा रहा है। भारत की आर्थिक और कूटनीतिक स्ट्रेटेजी रंग लाती दिख रही है। भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध पूरी तरह से तोड़ दिया है। पाकिस्तान आनेजाने पर रोक लगा दी है। सिंधु नदी समझौता रद्द कर दिया है। इससे एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक संकट में घिरता जा रहा है तो दूसरी तरफ दुनियाभर में उसकी पहचान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले देश के रूप में बन रही है।