Get App

Weather News: दिल्ली-यूपी में आज करवट लेगा मौसम, आंधी-बारिश का अलर्ट... मौसम विभाग ने दिया ये अपटेड

Weather News: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ ही तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हवा की स्पीड 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 6:15 AM
Weather News: दिल्ली-यूपी में आज करवट लेगा मौसम, आंधी-बारिश का अलर्ट... मौसम विभाग ने दिया ये अपटेड
Delhi Weather: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है

Weather Forecast: मई का महीना चल रहा है और ,इस समय पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। अब इस भीषण गर्मी से राहत तभी मिल पाएगी, जब प्रदेश में मानसून दस्तक और झमाझम बारिश होगी। वहीं गुरुवार को देश में मौसम का हाल कैसा रहेगा आइए जानते हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में अगले 4 दिन गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली का मौसम

बात राजधानी दिल्ली की करें तो गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम बदलता दिखेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ ही तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हवा की स्पीड 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। इस दौरान शाम और रात के समय गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने 15 मई यानी गुरुवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। एनसीआर के इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें