Get App

Bareilly News: बरेली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, इलाके में मचा हड़कंप

Bareilly News: वायु सेना ने एक्स पर बताया कि, भारतीय वायु सेना का एक ALH हेलिकॉप्टर, जो रेगुलर ट्रेनिंग उड़ान पर था। ALH हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी आने के बाद बरेली के पास सुरक्षित रूप से उतारा गया। पोस्ट में कहा गया कि पायलटों ने तुरंत आपातकालीन प्रक्रिया अपनाई और हेलिकॉप्टर को नियंत्रित तरीके से नीचे उतारा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:23 PM
Bareilly News: बरेली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, इलाके में मचा हड़कंप
हेलिकॉप्टर को उत्तर प्रदेश के बरेली के पास एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलिकॉप्टर को उत्तर प्रदेश के बरेली के पास एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया गया कि हेलिकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी। IAF के मुताबिक, यह एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) था, जो रेगुलर ट्रेनिंग मिशन पर उड़ रहा था। पायलट ने समस्या महसूस होते ही तुरंत आपातकालीन प्रक्रिया अपनाई और हेलिकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से एक खुले मैदान में उतार लिया। इससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।

एयरफोर्स ने दी ये जानकारी

वायु सेना ने एक्स पर बताया कि, भारतीय वायु सेना का एक ALH हेलिकॉप्टर, जो रेगुलर ट्रेनिंग उड़ान पर था। ALH हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी आने के बाद बरेली के पास सुरक्षित रूप से उतारा गया। पोस्ट में कहा गया कि पायलटों ने तुरंत आपातकालीन प्रक्रिया अपनाई और हेलिकॉप्टर को नियंत्रित तरीके से नीचे उतारा। वायु सेना ने यह भी बताया कि हेलिकॉप्टर सुरक्षित है, किसी तरह की चोट या जमीन पर नुकसान की खबर नहीं है। हेलिकॉप्टर को वापस लाने के लिए एक रिकवरी टीम भेज दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें