भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलिकॉप्टर को उत्तर प्रदेश के बरेली के पास एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया गया कि हेलिकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी। IAF के मुताबिक, यह एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) था, जो रेगुलर ट्रेनिंग मिशन पर उड़ रहा था। पायलट ने समस्या महसूस होते ही तुरंत आपातकालीन प्रक्रिया अपनाई और हेलिकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से एक खुले मैदान में उतार लिया। इससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
