Indian astronaut Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(ISS) पर जाने का मिशन स्थगित हो गया है। दरअसल Axiom Space ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपना चौथा मिशन 29 मई को लॉन्च करने वाला था जिसे टाल दिया गया है। यह मिशन अब 8 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Ax4 चालक दल स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा और परिक्रमा करने वाली प्रयोगशाला में 14 दिन तक रहेगा।