Dead Economy Row: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन कर विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को "डेड इकोनॉमी" बताया था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक 'डेड इकोनॉमी' (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा। राहुल गांधी के बयान पर X यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।