Get App

भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला क्रू के साथ हुए क्वारंटीन, इस दिन लॉन्च होगा मिशन Ax-4

चार सदस्यीय क्रू ने ISS में 14-दिवसीय मिशन की तैयारी के लिए एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स सुविधाओं में महीनों तक कठोर प्रशिक्षण पूरा किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 25, 2025 पर 10:55 PM
भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला क्रू के साथ हुए क्वारंटीन, इस दिन लॉन्च होगा मिशन Ax-4
शुभांशु शुक्ला को इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम (HSP) के तहत चुना गया था

Indian Astronaut Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(ISS) की यात्रा करने वाले हैं। स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट 8 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स से ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार एक्स-4 क्रू को ISS के लिए लॉन्च करेगा। भारतीय वायु सेना के पायलट शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य क्रूमेट एक्सिओम मिशन-4 (एक्स-4) के लिए लॉन्च की तैयारियों के शुरू होने के साथ ही क्वारंटीन में चले गए हैं।

बता दें कि एक्सिओम मिशन-4 29 मई को ही लॉन्च होने वाला था। हालांकि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से उसे टाल दिया गया। Ax4 चालक दल स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा और वहां 14 दिन तक रहेगा। एक्सिओम स्पेस, नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ निजी सहयोगी मिशन में पहली बार एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का दौरा करेगा।

लॉन्च से पहले मनाया जश्न

स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट 8 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स से ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार एक्स-4 क्रू को आईएसएस के लिए लॉन्च करेगा, जो कि अंतिम समीक्षा के अधीन है। ऑर्बिटिंग प्रयोगशाला में डॉक किए गए 14-दिवसीय मिशन के दौरान, अंतरिक्ष यात्री वैश्विक आउटरीच गतिविधियां, माइक्रोग्रैविटी रिसर्च और टेक्नोलॉजी प्रदर्शन करेंगे।

अमेरिका स्थित निजी अंतरिक्ष एजेंसी एक्सिओम स्पेस ने लॉन्च से पहले चालक दल के लिए एक औपचारिक विदाई का आयोजन किया। एजेंसी ने रविवार को कहा, 'चालक दल क्वारंटीन के लिए जा रहा है। उनके जाने से पहले, एक्सिओम स्पेस के कर्मचारी जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। चालक दल की विदाई एक परंपरा है जो चालक दल के अपने मिशन पर जाने से पहले कर्मचारियों के समर्पण और अथक प्रयासों को श्रद्धांजलि देती है।'

शुभांशु शुक्ला मिशन में पायलट के रूप में निभाएंगे भूमिका

इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान के निदेशक, पैगी व्हिटसन के साथ कमांडर के रूप में एक्स-4 पर एक पायलट के रूप में काम करेंगे। बता दें कि शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के एक प्रतिष्ठित टेस्टिंग पायलट हैं। शुभांशु शुक्ला को इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम (HSP) के तहत चुना गया था। वे भारत की पहली स्वदेशी चालक दल वाले गगनयान मिशन के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें