India Weather Update Today: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात के चलते उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है। अगले दो दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में छिटपुट प्री मॉनसूनी बारिश ने राहत दी है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में ऐसे मौसम के चलते लू की स्थिति थोड़े समय के लिए कमजोर हो सकती है। आइए जानते हैं शनिवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों सूरज की तपिश से मिलेगी राहत