Get App

Weather News: भीषण गर्मी से बारिश की फुहार दिलाएगी राहत, दिल्ली में बरसेंगे बदरा...इन राज्यों में आंधी और तूफान का अलर्ट

India Weather Update Today: मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली और बारिश की भविष्यवाणी की है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। लेकिन गरज के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 6:14 AM
Weather News: भीषण गर्मी से बारिश की फुहार दिलाएगी राहत, दिल्ली में बरसेंगे बदरा...इन राज्यों में आंधी और तूफान का अलर्ट
Weather Update: कुछ राज्यों में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।

India Weather Update Today: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात के चलते उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है। अगले दो दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में छिटपुट प्री मॉनसूनी बारिश ने राहत दी है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में ऐसे मौसम के चलते लू की स्थिति थोड़े समय के लिए कमजोर हो सकती है। आइए जानते हैं शनिवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और देश के किन हिस्सों सूरज की तपिश से मिलेगी राहत

Delhi Weather : दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली और बारिश की भविष्यवाणी की है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। लेकिन गरज के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल मिलेगी। दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार और रविवार का दिन राहत भरा रह सकता है।

UP Weather: यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें