पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए एक्शंस के बाद पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र यानि एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते अब उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग यानि अल्टरनेटिव एक्सटेंडेड रूट से चलेंगी। यह घोषणा 24 अप्रैल को इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने की। एयर इंडिया और इंडिगो ने एक फॉर्मल अपडेट जारी किया है।
एयर इंडिया ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट X पर एक पोस्ट में कहा, "सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस पर प्रतिबंध की घोषणा के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए या वहां से आने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानें अल्टरनेटिव एक्सटेंडेड रूट से चलेंगी।"
इसी तरह इंडिगो ने कहा, "हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हमारी टीम्स आपकी जल्द से जल्द अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करें। अगर आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो कृपया फ्लेक्सिबल रीबुकिंग ऑप्शंस में से चुनाव करें, या हमारी वेबसाइट के माध्यम से रिफंड के लिए क्लेम करें।"
उत्तर भारत से UAE के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट अब वैकल्पिक रूट से
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर भारत से UAE के लिए एयरलाइन की उड़ानें अब वैकल्पिक रूट से संचालित होंगी। नतीजतन, ये उड़ानें लंबे फ्लाइंग टाइम के लिए एडिशनल फ्यूल ले जाएंगी। हालांकि, प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि स्पाइसजेट के फ्लाइट शेड्यूल पर कोई बड़ा असर नहीं है।
23 अप्रैल को पाकिस्तान सरकार ने सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को तत्काल बंद करने की घोषणा की। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के ट्रेड को भी सस्पेंड कर दिया है। इसमें पाकिस्तान से होकर अन्य देशों को जाने वाले या वहां से आने वाले सामान भी शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।