IndiGo Flight Status Today: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच कर रहे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की तरफ से नियुक्त समिति एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इसिड्रे पोरक्वेरस को बुधवार (10 दिसंबर) को तलब कर सकती है। जॉइंट DG संजय ब्राह्मणे, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित गुप्ता, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कपिल मांगलिक और FOI लोकेश रामपाल वाली चार सदस्यीय समिति को इंडिगो की फ्लाइट के ऑपरेशन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया है।
इसके कार्यक्षेत्र में पायलटों के ड्यूटी और आराम नियमों को लागू करने की एयरलाइन की तैयारी, स्टाफ योजना और बदलती रोस्टर सिस्टम की समीक्षा करना है। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "इस एयरलाइन की उड़ान सेवाओं में इतने बड़े पैमाने पर व्यवधान की चल रही जांच के तहत समिति बुधवार को इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पीटर एल्बर्स और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इसिड्रे पोरक्वेरस को तलब कर सकती है।"
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन फैज अहमद किदवई ने 5 दिसंबर को इस पैनल की घोषणा की थी। यह पैनल रिवाइज्ड FDTL प्रावधानों के पालन की सीमा की भी समीक्षा करेगा। इसमें एयरलाइन द्वारा मानी गई कमियों का एनालिसिस और ऑपरेशनल स्थिरता में गड़बड़ी के कारण हुई प्लानिंग की विफलताओं के लिए जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करना शामिल है।
पिछले शुक्रवार को जब इंडिगो ने अपनी कुल 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,600 उड़ानें रद्द की थीं। तब उसने डीजीसीए को बताया था, "ऑपरेशनल संबंधी चुनौतियां मुख्य रूप से रिवाइज्ड फेज-2 फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उत्पन्न हुई। इसका ठीक से अनुमान नहीं लगाया जा सका। बड़े पैमाने पर रुकावट के लिए क्रू प्लानिंग और रोस्टरिंग की तैयारी अपर्याप्त थी।"
समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। इसके अलावा, खबर है कि इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरस ने डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया है। DGCA ने एयरलाइन के ऑपरेशंस में चल रही रुकावटों को लेकर एल्बर्स और पोरक्वेरास दोनों को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। उन्हें सोमवार शाम 6 बजे तक इन कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया था।
राज्यसभा में सोमवार को नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य एयरलाइनों के लिए उदाहरण पेश किया जा सके।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल का जवाब देते हुए नायडू ने इंडिगो एयरलाइंस को उसके दिन-प्रतिदिन के संचालन के दौरान चालक दल और ड्यूटी रोस्टर को प्रबंधित करने में विफल करार दिया। उन्होंने कहा, "हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम एक जांच कर रहे हैं। हम न केवल इस मामले में बल्कि एक मिसाल पेश करने के लिए भी बहुत, बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे।"