IndiGo Emergency Landing in Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से 150 से ज्यादा लोगों को दिल्ली लेकर आने वाला इंडिगो का एक विमान शनिवार (13 सितंबर) को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। सूत्रों ने बताया कि विमान में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता और लोकसभा सदस्य डिंपल यादव सहित 150 से ज्यादा लोग सवार थे। खबरों की मानें तो लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को टेकऑफ से पहले ही रोकना पड़ा।